Paytm Payment bank:
पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई ने नियमों का उल्लंघन करने के चलते पाबंदी लगा दी है जिसका असर पेटीएम बैंक के मार्केट शेयर पर दिखता नजर आ रहा है पेटीएम बैंक के शेयर में 20% की गिरावट देखी जा रही है
# Contant
1.RBI ने क्यू एक्शन लिया Paytm payment bank के खिलाफ ऐक्शन
2. Paytm के शेयर मैं क्या नुकसान हुआ
3.क्या Paytm app बंद हो जाएगा
RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ जो एक्शन लिया है जिसके कारण पेटीएम बैंक के ग्राहक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है . यानी (reserve bank of India) ने paytm payment bank के नियमों में में क्या बदलाव किए हैं ये अभी customer क्लियर नही है. और किस तरे के बदलाव किए जायेगे इस के बारे मैं भी कोई क्लियर्टी नही सामने आए हैं.
RBI ने क्या ऐक्शन लिया paytm payment bank limited:
RBI ने बुधवार को बयान मैं इसकी जानकारी देते हुए की इनरिपोर्ट से भुगतान बैंकों में लगातार नियमों के गैर अनुपालन और सामग्री पर्यवेक्षक से जुड़ी चिंताएं सामने आई है इसके बाद आगे कि निरीक्षण कार्रवाई की जरूरत पड़ी
केंद्रीय बैंक ने कहा है किसी भी ग्राहक खाते प्रीपेड वॉलेट फास्ट्रेक कार्ड आदि में 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी जमाया क्रेडिट लेने या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी हालांकि किसी भी ब्याज कैश बैंक या रिफंड को कभी भी जमा किया जा सकता है.
पेटीएम पेटीएम की तरफ से ग्राहकों को एक मैसेज भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि उनके पैसे सुरक्षित रहेंगे कंपनी ने कहा है भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट वायलेट पर 29 फरवरी 2024 2024 के बाद जमा या टॉप स्वीकार करने से रोक दिया गया है पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड यानी पीबीएल के खिलाफ आरबीआई के एस एक्शन के बाद से बाद से कंपनी का शेर गिरता जा रहा है सिर्फ निवेदक ही नहीं बल्कि पेटीएम के ग्राहक भी डरे हुए हैं कि वॉलेट में पड़े उनके पैसों का क्या होगा इस पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों को मैसेज भेज कर जवाब दिया गया है
Paytm Wallet में पड़े आपके पैसों का क्या होगा.
RBI बैंक के प्रबंध का आपके मौजूद बैलेंस पर कोई असर नहीं होगा और आपके पैसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास पूरी तरह से सुरक्षित हैं किसी भी मदद के लिए आप 24 x 7 हमसे संपर्क कर सकते हैं इस तरह के मैसेज पेटीएम पेमेंट में सभी ग्राहकों को भेजें
What RBI Said to Paytm payment Bank
केंद्रीय बैंक ने कहा है, किसी भी ग्राहक खाते प्रीपेड वॉलेट फास्ट ट्रैक कार्ड आदि में 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी जमा या क्रेडिट लेने या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी हालांकि किसी भी ब्याज कैश बैंक या रिफंड को कभी भी जमा किया जा सकता है"
क्या Paytm app बंद हो जाएगा :
आरबीआई सख्त कार्रवाई के बाद लोगों को लग रहा है कि paytm app भी बंद हो जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं आप पहले कि तारा paytm app का यूज कर सकते हैं.